धर्म ग्रंथों के अनुसार, शनिदेव व भगवान हनुमान की आराधना से दुनिया का हर सुख प्राप्त किया जा सकता है। जहां शनि अच्छे कर्मों का फल देकर भक्त पर कृपा करते हैं, तो वहीं श्रीहनुमान की कृपा बल, बुद्धि, ज्ञान व सफलता के रूप में मिलती है।
शनिवार व मंगलवार शनि और हनुमान दोनों ही देवताओं की भक्ति के विशेष दिन माने गए हैं। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से दोनों ही देवताओं की कृपा प्राप्त हो सकती है। जानिए शनिवार व मंगलवार को कैसे पाएं-
शनिदेव व हनुमानजी का आशीर्वाद-
1. शनिवार व मंगलवार को सुबह-शाम स्नान के बाद नवग्रह मंदिर में शनि व श्रीहनुमान की जल स्नान व विशेष सामग्रियों से पूजा करें।
2. पूजा में शनिदेव को गंध, चावल, फूल, तेल, तिल, काले वस्त्र तो श्रीहनुमान को सिंदूर, लाल चंदन, फूल, चावल व लाल वस्त्र चढ़ाएं।
3. शनिदेव को तिल के व्यंजन तो हनुमान को गुड़ के पकवान का भोग लगाएं।
4. शनिदेव व हनुमानजी के सरल मंत्रों का जाप कम से कम एक माला यानी 108 बार करें।
5. पूजा व मंत्र जाप के बाद हनुमानजी व शनिदेव की धूप व दीप आरती कर सफलता व सौभाग्य की कामना करें।
श्रीहनुमान ध्यान मंत्र -
मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।
वातात्मजं वानरयूथ मुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।।
इस प्रकार हनुमान जी की भक्ति द्धारा मनचाही इच्छा को पूरा कर सकते है | उसी प्रकार शनि देव को भी न्याय रुपी देव माना जाता है | पंडित जी Vashikaran specialist द्धारा बताये गए मंत्रो के जाप करने से आपको निश्चित सफलता प्राप्त होगी | अगर आप किसी भी प्रकार की समस्या का तुरंत समाधान कहते है तो पंडित जी से मिल सकते है |
Souce - Dainik Bhaskar
Wonderful. Remove black magic expert in India
ReplyDeleteGreat blog, thanks for share Kamdev Vashikaran Mantra for Husband
ReplyDeleteGreat work you one. Get ex girlfriend back specialist in York
ReplyDeleteReally nice knowledge it is. Husband Wife Relationship Problem solution by Astrologer
ReplyDelete